Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जिसे कम निवेश में शुरू किया जा सकता है. ये एक ऐसा बिजनेस है, जिसके बिना लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है. हम आपको लेमन ग्रास की खेती का बिजनेस बता रहे हैं. इसे ‘लेमन ग्रास’ भी कहते हैं. इस खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से साल में करीब 4 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
कई तरह के उत्पाद बनते हैं
लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी मांग है. लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां करती हैं. बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. इस खेती की सबसे खास बात ये है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है.
इस खेती में न तो खाद की जरूरत होती है और न ही जंगली जानवरों द्वारा फसल को बर्बाद करने का डर रहता है, इसलिए ये फसल भी मुनाफे का सौदा साबित हो रही है. एक बार फसल बोने के बाद ये 5-6 साल तक चलती है. लेमनग्रास की खेती है आसान, समझें पूरा गणित
लेमनग्रास लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच होता है। एक बार लगाने के बाद इसकी छह से सात बार कटाई होती है। साल में इसकी तीन से चार बार कटाई होती है। लेमनग्रास से तेल निकाला जाता है। एक कट्ठा जमीन से साल में करीब 3 से 5 लीटर तेल निकलता है।
इसका विक्रय दर 1,000 से 1,500 रुपये है। लेमनग्रास लगाने के 3 से 5 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जाती है। लेमनग्रास तैयार हुई है या नहीं। इसका पता लगाने के लिए इसे तोड़कर सूंघें, अगर नींबू की तेज खुशबू आए तो समझ लें कि यह तैयार है। इसकी कटाई जमीन से 5 से 8 इंच ऊपर से करें। दूसरी कटाई में प्रति कट्ठा 1.5 लीटर से 2 लीटर तेल निकलता है
The post Business Idea: 20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस! हर महीने होगी ₹4 लाख तक की कमाई appeared first on Times Bull.
from Times Bull https://ift.tt/nrRwoM6
0 Comments